वाराणसी में ड्रग विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कफ सिरप की अवैध सप्लाई का बड़ा रैकेट पकड़ा गया है। छापेमारी के दौरान रोहनिया थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे पर एक जिम के गोदाम से लगभग 93,000 कफ सिरप की शीशियां बरामद की गईं। इनमें से 19,000 शीशियां एक्सपायरी पाई गईं।जांच में सामने आया कि यह पूरा स्टॉक गाजियाबाद के NR फर्म से वाराणसी भेजा गया था और इसे नशे के तौर पर उपयोग करने के लिए छिपाकर धीरे-धीरे बाजार में खपाया जा रहा था। उल्लेखनीय है कि इस कफ सिरप का प्रोडक्शन बंद होने के बावजूद इसे अवैध रूप से बेचा जा रहा था। बरामद खेप की बाजार कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।
ड्रग विभाग की शिकायत पर कफ सिरप की कालाबाजारी में शामिल 26 फार्मा कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस पूरे नेटवर्क का सरगना वाराणसी निवासी शुभम जायसवाल बताया जा रहा है। विभाग की जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि बनारस इस नशीले कफ सिरप की कालाबाजारी का प्रमुख केंद्र बना हुआ था।खांसी की दवा के नाम पर नशे का कारोबार चलाए जाने के इस मामले को जनपद में ड्रग विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।
