बाबतपुर से बरेका तक उमड़ा जनसैलाब, पीएम मोदी का काशी में हुआ भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उनका स्वागत अभूतपूर्व उत्साह के साथ किया गया।लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल, विधायक टी. राम, कमिश्नर एस. राजलिंगम, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया।

हवाई अड्डे से सड़क मार्ग द्वारा बीएलडब्ल्यू स्थित गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री का काफिला जब बाबतपुर से हरहुआ, गिलट बाजार, जेपी मेहता, फुलवरिया फ्लाईओवर होते हुए बरेका की ओर बढ़ा, तो मार्ग में जगह-जगह लोगों ने फूल वर्षा और जयकारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।स्‍वागत से अभिभूत प्रधानमंत्री मोदी ने भी वाहन से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। संत अतुलानंद बाईपास, जेपी मेहता, बरेका एफसीआई गोदाम, और बरेका गेट के पास हजारों की भीड़ प्रधानमंत्री के स्वागत में उमड़ी रही।बरेका पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का गरमजोशी से स्वागत किया। पूरे मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच काशी की जनता ने “हर हर महादेव” और “मोदी-मोदी” के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post