डीएवी कॉलेज मुजफ्फरनगर में छात्र ने खुद को लगाई आग, प्रिंसिपल पर गलत व्यवहार का आरोप

डीएवी कॉलेज में दोपहर एक दर्दनाक घटना हुई, जहां खाकरोबान गांव निवासी छात्र उज्जवल राणा ने कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली। घटना से कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उज्जवल ने कैंपस में पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली और चीखते हुए एक कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, वह लपटों में घिर चुका था। मौके पर पहुंचे प्रिंसिपल और छात्रों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि वह 70 प्रतिशत से अधिक झुलस गया और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।



पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि छात्र से फीस जमा न होने के कारण परीक्षा देने से रोक दिया गया था, साथ ही प्रिंसिपल ने कक्षा में उसके साथ कथित रूप से बेइज्जती भी की। इसी से आहत होकर उज्जवल ने यह कदम उठाया।घटना के बाद उज्जवल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहता दिख रहा है – “मुझे अकेला छोड़ दो... मेरे साथ प्रिंसिपल ने गलत व्यवहार किया।”
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कॉलेज प्रशासन से पूछताछ जारी है।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post