सलमान खान को ‘जोश’ में ऐश्वर्या राय के भाई का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया

बॉलीवुड प्रोड्यूसर रतन जैन ने हाल ही में एक दिलचस्प खुलासा किया है कि साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘जोश’ में सुपरस्टार सलमान खान को ऐश्वर्या राय के भाई का किरदार निभाने का ऑफर मिला था। यह फिल्म उस समय काफी चर्चा में थी और शुरुआती कास्टिंग को लेकर कई प्लानिंग की गई थी।रतन जैन के अनुसार, सलमान को इस भूमिका के लिए चुना गया था, लेकिन उन्होंने इसे न लेने का निर्णय लिया। इसका मुख्य कारण यह था कि उस समय उनकी दिलचस्पी अपनी दूसरी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में ज्यादा थी। फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के लिए उनकी प्राथमिकता और व्यस्तता के कारण सलमान ने ‘जोश’ का ऑफर ठुकरा दिया।

इस रोल के न लेने के बाद फिल्म की मुख्य भूमिका में शाहरुख खान नजर आए, जिन्होंने फिल्म को हिट बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। ‘जोश’ एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म थी, और सलमान की जगह शाहरुख के आने के बाद इसे एक अलग पहचान मिली।रतन जैन के इस खुलासे ने फैंस के बीच फिर से यह चर्चा शुरू कर दी है कि अगर सलमान ने यह रोल लिया होता तो फिल्म का परिणाम कितना अलग हो सकता था। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई मौके होते हैं जब बड़े स्टार्स किसी फिल्म से चूक जाते हैं, और यह कहानी भी उन यादगार किस्सों में शामिल हो गई है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post