शनिवार को दालमंडी चौड़ीकरण अभियान के तहत पीडब्ल्यूडी और वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) द्वारा चौथे भवन का ध्वस्तीकरण किया गया। यह भवन मोहम्मद शाहिद के स्वामित्व वाला बताया गया है, जिसकी रजिस्ट्री प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आज कार्रवाई की गई।अभियान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। मौके पर वीडीए सचिव, पीडब्ल्यूडी के एक्सीयन के.के. सिंह, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, कोतवाली ACP अतुल अंजन त्रिपाठी, दशाश्वमेध ACPशुभम कुमार सिंह, चौक थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा तथा दशाश्वमेध थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।
ध्वस्तीकरण कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए दर्जनों पीएसी जवान भी तैनात किए गए थे। अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए थे ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न हो। दालमंडी चौड़ीकरण योजना के तहत यह चौथा भवन है जिसे नियमानुसार रजिस्ट्री पूर्ण होने के बाद गिराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अभियान को नियमानुसार और चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा।
Tags
Trending

