काशी की सांस्कृतिक–ज्ञान परंपरा को केंद्र में रखकर आयोजित काशी शब्दोत्सव 2025 इस वर्ष “विश्व कल्याण–भारतीय संस्कृति” विषय पर केंद्रित होगा। बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में 16–18 नवंबर तक होने वाले इस तीन दिवसीय महोत्सव की जानकारी संयोजक डॉ. हरेन्द्र राय ने प्रेस वार्ता में दी।संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. सदाशिव द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के सहयोग से राष्ट्रीय पुस्तक प्रदर्शनी, तथा प्रतिदिन शाम लोक व शास्त्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, “राम की शक्ति पूजा”, “सत्यवादी हरिश्चन्द्र” जैसे प्रतिष्ठित नाट्य मंचन आकर्षण का केंद्र होंगे।
आयोजन में भारतीय ज्ञान परंपरा, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, न्यायबोध, चिकित्सा पद्धति और भारतीय शिक्षा अवधारणा जैसे विषयों पर 10 सत्रों में देश–विदेश के विद्वान विमर्श करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी करेंगे और मुख्य वक्ता श्री सुनील आम्बेकर होंगे।
Tags
Trending

