वाराणसी में घनी धुंध ने बढ़ाई चिंता, AQI पहुँचा 250; शहर भर में हवा ‘खराब’ श्रेणी में

वाराणसी में सुबह लोगों ने शहर को घनी धुंध और प्रदूषण की चादर में लिपटा हुआ देखा। जैसे ही लोग घरों से बाहर निकले, हवा में फैले धुएं और धुंध ने साफ संकेत दे दिया कि वायु गुणवत्ता तेज़ी से बिगड़ चुकी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शहर का औसत AQI 250 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। यह स्तर बुजुर्गों, बच्चों और सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है।


हरे-भरे माने जाने वाले बीएचयू परिसर में भी हवा ने राहत नहीं दी। पूरी वादी में वायु गुणवत्ता का स्तर लगातार गिरता दिखाई दे रहा है। हर क्षेत्र में सूचकांक सामान्य से काफी ऊपर है, जिससे यह साफ है कि शहर प्रदूषण की गंभीर मार झेल रहा है।स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से अनावश्यक बाहर निकलने से बचने, मास्क पहनने और सुबह-शाम की ठंडी व प्रदूषित हवा में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। प्रशासन भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए कदम तेज़ करने की तैयारी में है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post