बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शंकर ने दीपावली और देव दीपावली के अवसर पर पटाखे चलाने की परंपरा पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसका कोई पौराणिक आधार नहीं है। उन्होंने बताया कि पटाखों से निकलने वाला धुआं अत्यंत हानिकारक होता है, जो न केवल हृदय संबंधी बीमारियों को बढ़ा रहा है बल्कि सांस की तकलीफ जैसी समस्याओं को भी जन्म दे रहा है।
डॉ. ओमशंकर के अनुसार, हर चौथा व्यक्ति धुएं और प्रदूषण के कारण हृदय रोग से पीड़ित हो रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि त्योहारों को प्रदूषण रहित तरीके से मनाएं और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की हृदय या सांस संबंधी परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह अवश्य लें।
Tags
Trending

