प्रेम प्रसंग के विवाद ने एक युवती की जान ले ली। बताया जा रहा है कि युवती अपने प्रेमी के घर जबरन घुस गई और शादी का दबाव बनाते हुए बोली– “मेरी मांग भरो”। जब प्रेमी और उसके परिजनों ने उसे जाने को कहा तो युवती ने 15 लाख रुपये की मांग कर दी।
परिवार वालों और समाज के लोगों के समझाने-बुझाने के बावजूद युवती नहीं मानी। विवाद बढ़ता गया और मानसिक रूप से परेशान होकर उसने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। अधिकारियों के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है और युवती के मोबाइल व अन्य साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।
Tags
Trending

