मथुरा के वृंदावन में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पाँच नई यातायात पुलिस चौकियों की शुरुआत कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने इनका उद्घाटन किया। नई चौकियों का उद्देश्य श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को जाम की समस्या से राहत दिलाना है।वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर समेत अन्य प्रमुख मंदिरों में प्रतिदिन भारी भीड़ जमा होती है।
त्योहारों और विशेष अवसरों पर यह संख्या कई गुना बढ़ जाती है, जिससे शहर में जाम की स्थिति बन जाती है। इस चुनौती को देखते हुए मल्टी लेवल पार्किंग, प्रेम मंदिर, छटीकरा, पानीगाँव और सोशेया पर नई ट्रैफिक चौकियाँ स्थापित की गई हैं।एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि इन चौकियों से यातायात नियंत्रण अधिक प्रभावी तरीके से किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि बढ़ती भीड़ के कारण श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को जाम की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता था। नई चौकियों से ट्रैफिक पुलिस को बेहतर निगरानी और तुरंत कार्रवाई में मदद मिलेगी।

