ताला गांव में 10 MVA पावर सब-स्टेशन का भूमि पूजन: 6 महीने में 25 गांवों को मिलेगी 24 घंटे बिजली

चोलापुर क्षेत्र के ताला गांव में 10 MVA क्षमता वाले अत्याधुनिक पावर सब-स्टेशन का भूमि पूजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक त्रिभुवन राम ने कहा कि अगले 6 महीने में 25 गांवों के 10 हजार से अधिक घरों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।यह नया सब-स्टेशन मुख्य चोलापुर सब-स्टेशन से जोड़ा जाएगा। 12 किमी लंबी लाइन में शुरुआती 4 किमी अंडरग्राउंड केबलिंग की जाएगी, जबकि शेष 8 किमी ओवरहेड लाइन रहेगी। इस परियोजना पर कुल 3.2 करोड़ रुपये की लागत आएगी।नए सब-स्टेशन के शुरू होने से चोलापुर सब-स्टेशन का लोड 8 MVA तक कम होगा। साथ ही 8500 नए उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। 35 गांवों में वोल्टेज की पुरानी समस्या समाप्त हो जाएगी।11 केवी फीडर कम होने से फॉल्ट आने पर त्वरित सुधार की सुविधा भी मिलेगी। 

विधायक ने कहा कि “अब चोलापुर क्षेत्र में बिजली संकट अतीत की बात बन जाएगा।”विधायक त्रिभुवन राम ने ताला में प्रस्तावित खेल स्टेडियम की फाइल को अंतिम स्वीकृति के चरण में बताया। इसके अलावा 150 मजरे को पक्की सड़कों से जोड़ने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया।उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जर्जर सड़कों का रिन्यूअल जल्द शुरू होगा और प्रमुख चौराहों पर हाई-मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी, ताकि रात में भी दिन जैसा उजाला रहे।भूमि पूजन समारोह में अधीक्षण अभियंता रामअवतार, अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार, एसडीओ बी.बी. राय सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने फूलमालाओं से विधायक का स्वागत किया।विधायक ने ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्य 6 महीने के भीतर पूरा हो जाना चाहिए।स्थानीय महिला शांति देवी ने कहा, “अब हमारे बच्चों को पढ़ाई के लिए लालटेन नहीं जलानी पड़ेगी।”ताला गांव का यह भूमि पूजन सिर्फ एक परियोजना नहीं, बल्कि वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य का शुभारंभ माना जा रहा है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post