छर्रा पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध दवाइयों के कारोबार का भंडाफोड़ किया। टीम ने छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद कीं।पुलिस के अनुसार, आरोपी बिना ड्रग लाइसेंस के जिले में दवाओं की सप्लाई करता था। बरामद दवाओं को जब्त कर लिया गया और आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।छर्रा क्षेत्र के बैरिया मदरसे वाली गली, मोहल्ला कम्हारान के एक मकान से आरोपी साजिट गाजी को गिरफ्तार किया गया।
यह मकान अवैध दवा भंडारण का केंद्र बना हुआ था।सीओ छर्रा धनंजय ने बताया कि पुलिस को अलीगढ़ में अवैध दवा कारोबार की सूचना मिली। सूचना की पुष्टि होते ही एटा और हाथरस जिले की औषधि विभाग की टीमें अलीगढ़ पहुंचीं और छर्रा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई की।जांच में पता चला कि आरोपी साजिट गाजी इन अवैध दवाइयों की सप्लाई अलीगढ़ और आसपास के इलाकों में करता था। पुलिस ने बताया कि उसके पास से बरामद दवाओं की वैधता, बिल और लाइसेंस से जुड़ी कोई भी दस्तावेज नहीं मिले हैं।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।

