अलीगढ़ जिले के रुदायन उर्फ तारापुर गांव में सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। यह घटना सुबह करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है।मृतक की पहचान 20 वर्षीय ललित कुमार के रूप में हुई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बड़े भाई विवेक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, हत्या के पीछे परिवारिक विवाद या आपसी कहासुनी की बात सामने आ रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मामले की जांच जारी है।गांव में हुई इस घटना से लोगों में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद हत्या की असली वजह स्पष्ट हो जाएगी।
Tags
Trending

