आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इंटीग्रेटेड कैंपस का काम शुरू, जून 2027 तक पूरा होने का लक्ष्य

आगरा शहर के एसएन मेडिकल कॉलेज में इंटीग्रेटेड कैंपस के निर्माण का काम शुरू हो गया। पहले फेज में फाउंडेशन का कार्य चल रहा है, जिसे जून 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज और लेडी लॉयल हॉस्पिटल की 70 एकड़ जमीन पर यह आधुनिक कैंपस तैयार किया जा रहा है। परियोजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा।

पहले चरण में ट्रॉमा एंड इमरजेंसी सेंटर और एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण होगा। इस चरण में 250 बेड की व्यवस्था की जाएगी और कुल 140 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें मेडिसिन, सर्जरी और बाल रोग के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए जाएंगे ताकि गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके। इसके साथ ही 50 बेड का ट्रॉमा सेंटर भी स्थापित किया जाएगा।अधिकारियों का कहना है कि इंटीग्रेटेड कैंपस बनने से मरीजों को एक ही स्थान पर सभी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी और मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post