दालमंडी क्षेत्र में वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। सचिव वेद प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में बुधवार को चौक से नई सड़क तक अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत 12 भवन स्वामियों को नोटिस चस्पा कर ध्वनि यंत्र के माध्यम से चेतावनी दी गई।
सूचना में स्पष्ट कहा गया कि संबंधित भवन स्वामी दो दिनों के भीतर अपने भवन खाली कर दें, ताकि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा सके। निर्धारित समय में पालन न करने पर तोड़फोड़ का खर्च स्वयं भवन स्वामी से वसूला जाएगा।दो दिन की चेतावनी अवधि पूरी होने के बाद दालमंडी क्षेत्र को प्रशासन ने खुला घोषित किया, जिससे वहां यातायात और आवागमन सामान्य रूप से शुरू हो गया।विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल मची हुई है और भवन स्वामियों में हड़कंप का माहौल है।
Tags
Trending

