गोरखपुर में साइबर ठगों ने डॉक्टर के खाते से उड़ाए 2.5 लाख रुपए, ऑनलाइन मरीज बनकर दिया धोखा

गोरखपुर शहर में साइबर जालसाजों ने एक फिजिशियन डॉक्टर को निशाना बनाते हुए उनके बैंक खाते से करीब 2.50 लाख रुपए उड़ा दिए। शाहपुर थाना क्षेत्र के बशारतपुर पूर्वी निवासी डॉ. जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने घटना की शिकायत साइबर क्राइम थाने और हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराई, जिसके बाद उनका खाता तत्काल सील करा दिया गया।शिकायत के आधार पर  शाहपुर थाने में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि जालसाजों के बैंक खाते और ट्रांजैक्शन डिटेल की जांच की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

डॉ. जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वे ऑनलाइन भी मरीजों को परामर्श देते हैं। शाम करीब 4:15 बजे उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को मरीज बताया और ऑनलाइन परामर्श लिया। कुछ देर बाद उसने पैसे भेजने के लिए QR कोड मांगा। डॉक्टर ने उसे व्हाट्सऐप पर कोड भेजा, जिसके बाद कुछ ही मिनटों में उनके खाते से करीब 2.5 लाख रुपए गायब हो गए।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अपरिचित कॉल या लिंक पर भरोसा न करें, और किसी भी QR कोड या बैंक डिटेल्स को अंजान व्यक्ति से साझा न करें।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post