हरि पर्वत थाना क्षेत्र में महिला कॉन्स्टेबल की सोने की चेन चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन महिला अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से दो नग कान के कुंडल और 5,920 रुपए नकद बरामद किए।पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार की गई महिलाएं राजस्थान की रहने वाली हैं। जब एक महिला कॉन्स्टेबल बिजली घर चौराहे से ऑटो में बैठकर भगवन टॉकीज जा रही थी।
ऑटो में पहले से तीन अन्य महिलाएं भी मौजूद थीं।कॉन्स्टेबल ने बताया कि भगवन टॉकीज पहुंचने पर जब वह उतरी, तो देखा कि उसके गले की लगभग 15 ग्राम की सोने की चेन गायब है। इसके बाद उसने तुरंत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर छानबीन कर तीनों आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार किया। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
Tags
Trending

