एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ मुरादाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में थाना भोजपुर, जनपद मुरादाबाद क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान मेरठ निवासी 1 लाख इनामी कुख्यात अपराधी आसिफ उर्फ टिड्डा तथा 50 हजार इनाम घोषित अपराधी दीनू गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।30 बोर कार्बाइन32 बोर की तीन पिस्टलभारी मात्रा में 30 और 32 बोर के जीवित कारतूस खाली कारतूस (खोखा)मेरठ का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर आसिफ (हिस्ट्रीशीट संख्या 74A, थाना ब्रह्मपुरी) पर 65 मुकदमे दर्ज हैं।
वह मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, हरिद्वार, सहारनपुर व दिल्ली–हरियाणा–उत्तराखंड में लूट, डकैती, हत्या, रंगदारी जैसी दर्जनों संगीन वारदातों में वांछित रहा है। 2005 में पहला मुकदमा दर्ज हुआ और तब से लगातार गैंग बनाकर बड़े अपराध करता रहा।अब्दुल बहाव हत्या कांड (2020), अलीगढ़ की डकैती (2022), पानीपत की 40 लाख की डकैती (2013), हापुड़–मुरादाबाद की कई वारदातों सहित 65 से अधिक मुकदमे इसके नाम दर्ज हैं।
इसकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रु. इनाम घोषित मेरठ निवासी दीनू (हिस्ट्रीशीट 298A/2009, थाना सरूरपुर) पर 25 मुकदमे दर्ज हैं। लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और अपहरण जैसे मामलों में कई जिलों में वांछित इस पर 50 हजार रु. इनाम घोषित एसटीएफ और पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और वाहन बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि दोनों अपराधी लंबे समय से फरार और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी


