दिल्ली ब्लास्ट में मेरठ के मोहसिन की मौत की खबर से गांव में मातम पसरा है। मोहसिन की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि “जिस बेटे को गोद में खिलाया, उसकी लाश तक देखने को नहीं मिली।” परिजनों के अनुसार, मोहसिन कुछ दिन पहले ही पत्नी के साथ दिल्ली गया धमाके में उसकी मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है।
परिजनों ने बताया कि मोहसिन मेहनतकश और मिलनसार युवक घर की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए दिल्ली में काम करता धमाके की खबर मिलते ही गांव में सन्नाटा छा गया। मोहसिन की मां और परिजन अब भी उसके अंतिम दर्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
Tags
Trending

