विद्युत पेंशनर्स परिषद, वाराणसी द्वारा एलएमवी-10 श्रेणी के तहत पेंशनर्स और कर्मचारियों के आवासों पर मीटर लगाए जाने के विरोध में ध्यानाकर्षण सभा का आयोजन सोमवार को सिगरा स्थित विद्युत वितरण मण्डल प्रथम एवं द्वितीय कार्यालय के समक्ष किया गया।सभा में परिषद के अध्यक्ष इं. अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स शामिल हुए।
वक्ताओं ने निगम प्रशासन पर समझौतों और आदेशों की अनदेखी कर मीटर स्थापन का कार्य जबरन जारी रखने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि विद्युत रिफार्म एक्ट 2000 के अनुसार हस्तांतरण की दशा में कर्मचारियों को पूर्व प्रदत्त सुविधाएं कम नहीं की जा सकतीं, लेकिन निगम इस नियम का उल्लंघन कर रहा है।सभा में चेतावनी दी गई कि यदिलगाने की कार्रवाई तुरंत नहीं रोकी गई तो परिषद चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

