दालमंडी प्रकरण को लेकर सपा सांसद वीरेंद्र सिंह और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच करीब चार घंटे चली बहस के बाद आखिरकार गतिरोध खत्म हो गया। प्रशासन और सपा प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई सहमति के अनुसार, चेतगंज स्थित IMA बिल्डिंग में सपा सांसद वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल दालमंडी के पीड़ितों से मुलाकात करेगा।ADM सिटी आलोक वर्मा ने जानकारी दी कि सपा सांसद की रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कल शाम को सपा का एक प्रतिनिधि मंडल सांसद वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में IMA बिल्डिंग, चेतगंज में दालमंडी के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा।
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे।वहीं, सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर प्रशासन लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग चार सौ पीड़ित परिवारों और जिनके मकान या दुकान चिन्हित किए गए हैं, वे सभी इस मुलाकात में मौजूद रहेंगे।
