मंत्री आवास के ठीक पास बड़ा हादसा हो गया। मथुरा से आए मां-बेटे ने सल्फास खाकर जान देने की कोशिश की। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में उनका इलाज जारी है।घटना स्थल से मिले एक नोट में उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री के बिजनेस पार्टनर ने उनका घर हड़प लिया।
इसी से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है।पुलिस अफसरों के मुताबिक पीड़ित परिवार लंबे समय से विवाद में फंसा था और लखनऊ आकर मदद की उम्मीद में पहुंचे । फिलहाल परिवार की हालत चिंताजनक है और अधिकारियों ने मामले की कानूनी जांच तेज कर दी है।
Tags
Trending

