मेरठ में ओलंपियन दुल्हन की फायरिंग:बॉक्सर दूल्हे ने उड़ाई नोटों की गड्डियां

मेरठ। ओलंपियन दुल्हन और बॉक्सर दूल्हे की शादी एक्शन सीन में बदल गई। शादी के जश्न में दूल्हन ने पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी, जबकि दूल्हे ने मंच पर खड़े-खड़े नोटों की गड्डियां उड़ाईं। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट व शांति भंग की धाराओं में FIR दर्ज की गई।


पुलिस ने बताया कि शादी में हथियारों का प्रदर्शन और फायरिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है, इसलिए कार्रवाई जरूरी थी।स्थानीय लोगों के मुताबिक, दुल्हन पहले भी स्पोर्ट्स इवेंट्स में चर्चा में रहती रही है, लेकिन शादी में हुआ ये स्टंट उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post