वाराणसी में काशी तमिल संगमम (KTS-4) की तैयारियां तेज़ी से शुरू हो गई। इसी क्रम में आयोजन पूर्व घाट वॉक का कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह सांस्कृतिक वॉक अस्सी घाट से शुरू होकर दशाश्वमेध घाट तक पहुंची और पुनः अस्सी घाट पर समापन हुआ। आयोजकों के अनुसार, घाट वॉक का उद्देश्य आम जनमानस को काशी तमिल संगमम के महत्व और आगामी गतिविधियों से अवगत कराना है।
कार्यक्रम की शुरुआत लोक संस्कृति से सराबोर कठघोड़वा नृत्य से हुई, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गठित KTS-4 आयोजन समिति के सदस्य आनंद श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।आयोजन समिति ने बताया कि काशी तमिल संगमम का यह संस्करण स्थानीय कला, संस्कृति और काशी-तमिल परंपराओं की साझी विरासत को और सशक्त रूप से सामने लाएगा।
Tags
Trending

