वाराणसी में सड़क सुरक्षा अभियान को बड़ी सफलता, 17 खतरनाक ‘ब्लैक स्पॉट्स’ दुरुस्त

सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शहर में चिन्हित 17 खतरनाक ब्लैक स्पॉट्स को पूरी तरह दुरुस्त कर दिया गया है। परिवहन विभाग ने पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई सहित संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर इन दुर्घटना संभावित स्थलों पर आवश्यक सुधार कार्य पूरे किए हैं।परिवहन विभाग के अनुसार किसी सड़क के उस हिस्से को ब्लैक स्पॉट घोषित किया जाता है, जहां तीन वर्षों में कम से कम 5 बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुई हों और 10 से अधिक लोगों की मौत दर्ज की गई हो।


ऐसे स्थान अत्यधिक संवेदनशील माने जाते हैं और विशेष सुधार की जरूरत होती है।अभियान के तहत सभी 17 ब्लैक स्पॉट्स पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए, जिनमें शामिल हैं—चेतावनी व सूचना बोर्डों की स्थापना, सड़क इंजीनियरिंग में सुधार, स्पीड ब्रेकर व रंबल स्ट्रिप्स का निर्माण, सड़क मार्किंग को स्पष्ट करना, आवश्यक सुरक्षा उपायों का क्रियान्वयन।एआरटीओ प्रशासन मनोज प्रसाद वर्मा ने बताया कि विभाग का मुख्य उद्देश्य शहर में सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और इन खतरनाक स्थलों को पूरी तरह सुरक्षित बनाना है। उन्होंने कहा कि आगे भी सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार सुधार और निगरानी की जाएगी।इस अभियान के पूरा होने से वाराणसी में सड़क सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ होने की उम्मीद जताई जा रही है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post