नगवां, लंका स्थित इंटरनेशनल हिंदू स्कूल में 16वाँ भाषा उत्सव 21 नवंबर को और बाल मैत्री दिवस 22 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।पत्रकारवार्ता में विद्यालय अध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार मिश्र ने अमेरिका से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया कि भाषा उत्सव का विषय इस वर्ष “आत्मनिर्भर भारत” है। इसका उद्देश्य बच्चों में साहित्यिक, सामाजिक और भाषाई चेतना विकसित करना है। हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी और जर्मन में बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ. नीरजा माधव होंगी।
अगले दिन 22 नवंबर को बाल मैत्री दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर बच्चों द्वारा भव्य बाल मेला लगाया जाएगा जिसमें करीब 75 स्टॉल रहेंगे। फूड स्टॉल्स, फेस पेंटिंग, टैटू मेकिंग, खिलौने, गेम्स के साथ जादू शो भी आकर्षण का केंद्र होगा। शहर के लगभग 20 विद्यालयों के छात्र सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।बाल मैत्री दिवस की मुख्य अतिथि आर्य महिला डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. रचना दूबे होंगी।कार्यक्रम में प्रबंधक संध्या मिश्रा, प्राचार्य संतोष कुमार तिवारी, शैक्षिक सलाहकार जयन्ती सामन्त, उप-प्रधानाचार्य गणेश शंकर चतुर्वेदी व हेड मिस्ट्रेस अनुपम श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।
Tags
Trending

