भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। फिलहाल, खराब मौसम के चलते मैच रोकना पड़ा।भारत ने 4.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 52 रन बना लिए। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर डटे हुए। अभिषेक शर्मा ने इस मैच में अपने 1000 टी-20 रन पूरे किए, साथ ही उन्हें दो जीवनदान भी मिले।
पहले ओवर में ग्लेन मैक्सवेल और चौथे ओवर में बेन ड्वारशस ने उनके कैच छोड़ दिए।भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में एक बदलाव किया- तिलक वर्मा को आराम दिया गया और उनकी जगह रिंकू सिंह को मौका मिला। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पिछली प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।भारत के पास इस मुकाबले को जीतकर तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज जीतने का मौका है। फिलहाल सीरीज में भारत 2-1 से आगे है, जबकि पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था।

