भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत को साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशल टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोट लगने पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।पंत को तेज गेंदबाज त्सेपो मोरेकी की लगातार तीन शॉर्ट गेंदों से चोट लगी — एक हेलमेट पर, दूसरी कोहनी पर और तीसरी पेट के ऊपरी हिस्से में। तीसरी गेंद लगने के बाद उन्होंने खुद को मैदान से बाहर बुला लिया।यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब पंत की लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वाइस-कैप्टन और मुख्य विकेटकीपर के रूप में वापसी हुई थी।
टीम प्रबंधन उनकी फिटनेस पर भरोसा जता चुका था, लेकिन अब उनकी उपलब्धता पर संशय बना हुआ है।सूत्रों के मुताबिक, Bengaluru में मैच के दौरान उन्हें कॉन्कशन जांच से भी गुजरना पड़ा। उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए यह तय नहीं है कि वह 14 से 18 नवंबर को कोलकाता में होने वाले पहले टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं।दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी में खेला जाएगा। फिलहाल बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

