लालू प्रसाद यादव को किडनी देकर चर्चा में आईं रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने का एलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखते हुए बताया कि उन्होंने परिवार से भी रिश्ते खत्म कर लिए हैं। रोहिणी ने लिखा कि यह कदम उन्होंने संजय यादव के कहने पर उठाया और हर गलती की जिम्मेदारी वह खुद लेती हैं।
रोहिणी ने अपने संदेश में दर्द जाहिर करते हुए कहा कि हाल के राजनीतिक घटनाक्रम ने उन्हें भीतर से तोड़ दिया है, इसलिए वह अब सार्वजनिक जीवन से दूर रहकर शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहती हैं। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि संजय यादव ने क्यों और किस परिस्थिति में यह सलाह दी, लेकिन इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।परिवार या RJD की ओर से इस पर अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Tags
Trending

