अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर चुकीं भाला फेंक खिलाड़ी अनुरानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। खास बात यह है कि उनकी शादी सादगी की मिसाल बनेगी—सिर्फ 1 रुपए और एक अंगूठी में उनके फेरे कराए जाएंगे।अनुरानी ने कहा कि उनकी शादी लव मैरिज नहीं, बल्कि पूरी तरह अरेंज है। परिवार की रजामंदी से मेरठ के बॉक्सर दीपक के साथ उनकी शादी तय हुई है।
दोनों खेल जगत से जुड़े होने की वजह से एक-दूसरे के करियर और समर्पण को खासतौर पर समझते हैं।शादी में किसी तरह का दिखावा या भव्य खर्च नहीं किया जाएगा। परिवार ने इसे पूरी तरह सादगी, परंपरा और संस्कारों के साथ मनाने का निर्णय लिया है।खेल जगत में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां दो खिलाड़ी एक नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं।
Tags
Trending

