बारात में शर्मनाक हरकत के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार, शादी समारोह में एक बाराती द्वारा न्यूड फोटो खींचने पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में दूल्हे के भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि फोटो खींचने को लेकर विवाद मिनटों में खूनी संघर्ष में बदल गया।पुलिस ने कई आरोपियों को पहचान लिया है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। परिवार में मातम पसरा है, वहीं गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Tags
Trending

