मुंबई। छोटे पर्दे पर काम कर चुकीं एक्ट्रेस नूपुर आज सड़क पर भीख मांगकर अपना गुजारा कर रही हैं। कभी जिनके पास अपना घर, शोहरत और पैसा था, बैंक घोटाले में उनकी करोड़ों की जमा-पूंजी डूब गई। आर्थिक संकट इतना गहरा हुआ कि वे पूरी तरह कंगाल हो गईं।
नूपुर की जिंदगी में दर्द सिर्फ आर्थिक नहीं रहा। बहन की हत्या और कुछ समय बाद मां का निधन ने उन्हें अंदर तक तोड़ दिया। निजी जीवन भी स्थिर नहीं रहा। पति से अलग होकर उन्होंने साध्वी बनने का निर्णय लिया और जीवन को आध्यात्मिक रास्ते से जीने लगीं।
Tags
Trending

