अमृतसर जा रही एक टूरिस्ट बस में बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब अचानक बस में आग लग गई। घटना बस में उस समय करीब 30 यात्री सवार थे, जिन्होंने किसी तरह नीचे उतरकर अपनी जान बचाई।धुआं उठता देख लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर तीन फायर टेंडर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
शुरुआती जानकारी के अनुसार बस के इंजन हिस्से में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। पुलिस और फायर टीम घटनास्थल की जांच में जुटी है।
Tags
Trending

