दिल्ली में हुए एक प्राइवेट इवेंट में बॉलीवुड के दो सुपरस्टार—सलमान खान और शाहरुख खान—ने एक बार फिर अपने पुराने दिनों की याद ताजा करा दी। इवेंट के दौरान जब DJ ने ‘ओ-ओ जाने जाना’ बजाया, तो दोनों स्टार्स साथ में स्टेज पर आ गए और जमकर थिरके।सोशल मीडिया पर अब इस डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
फैंस कमेंट कर रहे हैं—भाई… करण-अर्जुन वापस आ गए!”,करण-अर्जुन 2 जरूर बननी चाहिए।”फैंस की दीवानगी देखकर साफ है कि दशकों बाद भी सलमान-शाहरुख की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग का जादू कम नहीं हुआ है।
Tags
Trending

