सऊदी अरब के मक्का–मदीना कॉरिडोर में बड़ा हादसा हुआ, जहां एक बस में आग लगने से 45 भारतीय श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में कई परिवार पूरी तरह खत्म हो गए—एक परिवार की तीन पीढ़ियां तक इस त्रासदी में खाक हो गईं।धुएं और लपटों से भरी बस में सबकुछ कुछ ही मिनटों में खत्म हो गया, लेकिन इसी बीच चमत्कार की तरह शोएब नाम का युवक बाहर निकलकर बच गया।शोएब कैसे बचारिपोर्ट्स के मुताबिक, शोएब आखिरी सीटों में था और आग लगते ही उसने खिड़की तोड़कर छलांग लगा दी।
बाकी यात्री धुएं और फंसे दरवाजों के कारण बाहर नहीं निकल पाए।कॉरिडोर खतरनाक क्यों माना जाता है?•तेज रफ्तार में चलने वाले भारी वाहन• ओवरलोडेड बसें• कई जगहों पर सर्विस लेन की कमी•रेत के तूफान और खराब दृश्यता• तकनीकी खराबी के मामलों में तुरंत मदद न मिलनाइस हादसे ने फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए इस रूट पर क्या सख्त कदम उठाए जाएंगे।
Tags
Trending

