50 साल की उम्र में भी सुष्मिता सेन वही आत्मविश्वास और गरिमा की मिसाल हैं, जो 1994 में उन्हें भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनाती है। उनका करियर जितना चमकदार रहा, निजी जिंदगी उतनी ही उतार–चढ़ाव से भरी रही।सुष्मिता का नाम समय-समय पर बिजनेस टाइकून अनिल अंबानी और ललित मोदी से जोड़ा गया। हालांकि, उन्होंने कभी भी इन रिश्तों पर खुलकर टिप्पणी नहीं की। एक इंटरव्यू में वह खुलकर बोली थीं कि जिंदगी में किसी भी व्यक्ति को चुनने का अधिकार उनका अपना है।
एक दौर में उन्होंने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पर बैड टच का आरोप लगाकर उद्योग में हलचल मचा दी थी। सुष्मिता का कहना था कि सेट पर उन्हें असहज स्थिति का सामना करना पड़ा इन सबके बीच सुष्मिता ने अपनी जिंदगी खुद गढ़ी। उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया और सिंगल मदर बनकर समाज की परंपरागत सोच को चुनौती दी। आज भी सुष्मिता अपने खुले विचारों, मजबूत फैसलों और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं।
Tags
Trending

