हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में करीब छह किलो चरस बरामद की। तीनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस अब तस्करी नेटवर्क की कड़ियों को खंगालने में जुटी है।पहला मामला भुंतर थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां बजौरा फोरलेन पुल के नीचे नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने सुरेंद्र परमार (32), निवासी जमद, तहसील बंजार, के कब्जे से 5 किलो 148 ग्राम चरस बरामद की।
दूसरे मामले में भुंतर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान त्रेहन चौक के पास ओम प्रकाश (28), निवासी मझान, जिला कुल्लू, को पकड़ा। उसके कब्जे से 550 ग्राम चरस मिली।तीसरा मामला मनाली थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने गश्त के दौरान एक होटल के पास तनुज (22), निवासी ओडीधार, तहसील आनी, के पास से 235.700 ग्राम चरस बरामद की।पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए तस्करों के संपर्कों की जांच कर रही है।
Tags
Trending

