जागृति फाउंडेशन एवं महारानी लक्ष्मीबाई जन्मस्थान स्मारक समिति के संयुक्त तत्वावधान में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की 190वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम में रानी लक्ष्मीबाई के अदम्य साहस और राष्ट्रप्रेम को नमन किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास एवं आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर विश्वम्भर नाथ मिश्र रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक भूषण सम्मान से सम्मानित साहित्यकार डॉ. जयप्रकाश मिश्र, स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रांत की संयोजिका कविता मालवीय, बीएचयू वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो. नवल किशोर दुबे, प्रो. देवब्रत चौबे, बीएचयू पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी शिवकुमार सिंह, समाजसेवी नागेश सिंह एवं अरविंद त्रिपाठी उपस्थित रहे।अतिथियों ने महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और आज की पीढ़ी के लिए उनके प्रेरक व्यक्तित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Tags
Trending

