मऊ जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट रहा देवरिया का परिवार सड़क किनारे खड़ा तभी तेज रफ्तार बस ने अचानक नियंत्रण खोकर भीड़ पर चढ़ाई कर दी। हादसे में सास और दो बहुओं सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क पर शव दूर-दूर तक बिखर गए। मौके पर कोहराम मच गया—चारों तरफ चीख-पुकार सुनाई दे रही थी। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया।अफरातफरी का मंजर साफ दिख रहा है। फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
Tags
Trending

