आगरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादी से ठीक पहले एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां वह ICU में भर्ती है और हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है।युवक के पिता ने बड़ा आरोप लगाया है कि कुछ सूदखोर कई महीनों से उनके बेटे पर दबाव बना रहे थे।
वे न सिर्फ धमकियां दे रहे थे, बल्कि लगातार आर्थिक और मानसिक रूप से टॉर्चर भी कर रहे थे। पिता का कहना है कि अत्याचारों से तंग आकर बेटे ने यह खौफनाक कदम उठाया।परिवार की मानें तो शादी की तैयारियां अंतिम चरण में थीं और घर में खुशी का माहौल था, लेकिन अचानक गोली चलने की आवाज से सबकुछ बदल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सूदखोरों की भूमिका की भी छानबीन की जा रही है।परिजन ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है, जबकि डॉक्टर युवक को बचाने की पूरी कोशिश में जुटे हैं। ICU में उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

