उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा दृश्य उस समय देखने को मिला जब बागी विधायक पूजा पाल ने शुक्रवार को प्रयागराज में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पैर छुए। यह पल राजनीतिक संदेशों से भरा हुआ माना जा रहा है। पूजा पाल ने मंच से कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने उन्हें न्याय दिया है, इसलिए वह कृतज्ञ हैं।
पूजा पाल ने बताया कि सपा में रहते हुए भी वह भाजपा नेताओं के संपर्क में थीं और कई बार कुछ मुद्दों पर अपनी बात नहीं रख पाने के कारण पार्टी लाइन से अलग दिखीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था और विकास के मुद्दों पर उनका रुझान पहले से ही भाजपा की ओर था।उन्होंने आगे कहा कि उनके परिवार को लंबे समय से न्याय नहीं मिल पा रहा था, लेकिन योगी सरकार के आने के बाद कई मामलों में कार्रवाई तेज हुई। प्रयागराज की इस सभा में पूजा पाल का बयान चर्चा का विषय बना रहा और राजनीतिक गलियारों में इसे सपा के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है।

