बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने मौलाना अरशद मदनी के हालिया बयान पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि “बीमार कौम के बीमार मौलाना, दुष्ट का नाम लेकर समाज में तनाव न फैलाएं।” सोम ने चेतावनी देते हुए कहा कि मदनी जैसे लोग अगर भड़काऊ बयान देना बंद नहीं करेंगे तो “उन्हें लाहौर तक दौड़ाना पड़ेगा।”
संगीत सोम ने कहा कि देश में हर समुदाय को साथ लेकर चलना जरूरी है, लेकिन कुछ लोग लगातार विवादित बयान देकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से समाज में अनावश्यक तनाव बढ़ता है और यह देशहित में नहीं है।सोम ने अपील की कि धार्मिक नेताओं को संयमित भाषा का प्रयोग करना चाहिए ताकि किसी भी तरह की साम्प्रदायिक गलतफहमी न फैले। वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि दोनों ओर से बयानबाज़ी तेज़ होने से प्रदेश में सियासत और गर्मा सकती है।
Tags
Trending

