5 लोगों का शिकार करने वाली बाघिन अब भी गुर्रा रही है। एटा और पीलीभीत के जंगलों में दहशत फैलाने के बाद उसे आखिरकार पकड़ लिया गया और कानपुर के ज़ू में शिफ्ट किया गया है।कानपुर के प्राणी उद्यान में बाघिन को विशेष इंडोर वार्ड में रखा गया है, जहां वह लगातार हिंसक व्यवहार दिखा रही है। विशेषज्ञ बता रहे हैं कि जंगल से हटाए जाने और माहौल बदलने के कारण वह बेहद तनाव में है। इसके चलते उसकी गतिविधियों पर 24 घंटे कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
ज़ू प्रशासन ने बताया कि बाघिन को शांत रखने के लिए वन विभाग, डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम लगातार उसकी मूवमेंट और भोजन की आदतों पर नजर रख रही है।यह वही बाघिन है जिसने पिछले दिनों एटा और पीलीभीत में 5 लोगों पर हमला कर उनकी जान ले ली थी, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई थी और गांवों में चौकसी बढ़ानी पड़ी थी।टीमें अब उसकी स्वास्थ्य जांच, व्यवहार परिक्षण और आगे की सुरक्षित शिफ्टिंग की संभावनाओं पर विचार कर रही हैं। फिलहाल उसे बाहरी खुले शेड में ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

