गोरखपुर में अंबुज की बेरहमी से हुई हत्या के बाद अब उसका मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अंबुज के दोस्तों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए साफ कहा है कि “हत्या का बदला लिया जाएगा, साइड काउंटर किया जाएगा”। उनकी यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।
पुलिस के अनुसार, अंबुज की हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई थी—गोरखपुर में उसका सिर काटा गया और महराजगंज में शव फेंक दिया गया था। इस वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। मामले में पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और हत्यारों की तलाश तेज कर दी गई है।वहीं दूसरी तरफ, अंबुज के दोस्तों और परिचितों में भारी गुस्सा है। सोशल मीडिया पर बदले की धमकियों ने पुलिस की चिंता और बढ़ा दी है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि कानून को हाथ में न लें और किसी भी तरह की अफवाह फैलाने से बचें।अधिकारी जल्द ही केस का खुलासा करने का दावा कर रहे हैं।

