कुशीनगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां प्रसव के लिए भर्ती हुई एक महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था, लेकिन डिलीवरी के कुछ घंटे बाद ही उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन का आरोप है कि अस्पताल ने समय रहते इलाज नहीं दिया और लापरवाही के कारण महिला की जान चली गई।
परिवार वालों ने बताया कि ऑपरेशन के तुरंत बाद महिला की तबीयत लगातार खराब हो रही थी, लेकिन डॉक्टर और स्टाफ ने उनकी बातों को नजरअंदाज किया। जब स्थिति गंभीर हुई तब तक काफी देर हो चुकी थी। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया और मामले की जांच की मांग की है।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया। स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है। जुड़वां बच्चों की जन्म के बाद मां की मृत्यु से परिवार में मातम का माहौल है।

