एसआईआर (SIR) को लेकर राजनीतिक हलचल के बीच भाजपा की प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में नियमित प्रक्रिया के तहत एसआईआर का कार्य चल रहा है, लेकिन विपक्ष इसे अनावश्यक रूप से विवाद का रूप दे रहा है।प्रेस वार्ता में मीना चौबे ने कहा कि विपक्ष या तो एसआईआर की प्रक्रिया को समझ नहीं पा रहा है, या फिर “समझकर भी अनाड़ी बनने का नाटक कर रहा है।”
उन्होंने कहा कि एसआईआर को लेकर भ्रम फैलाना पूरी तरह दुर्भावनापूर्ण है और यह दर्शाता है कि विरोधियों की मंशा ठीक नहीं है।एसआईआर कार्य में लगे बीएलओ की मृत्यु से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वह इस पूरे कार्य को सिर्फ प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि राष्ट्रकार्य के रूप में देखती हैं। उन्होंने कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सही और अद्यतन मतदाता सूची तैयार करना अत्यंत आवश्यक है, इसलिए इस प्रक्रिया में लगे लोगों का सम्मान होना चाहिए।अंत में मीना चौबे ने कहा कि विपक्ष को तथ्य समझने चाहिए और बिना कारण अविश्वास फैलाने की राजनीति से बचना चाहिए।

