करोड़ों के कोडिन कफ सिरप तस्करी मामले में लगातार कार्रवाई तेज करते हुए सोनभद्र पुलिस की एसआईटी टीम वाराणसी में शुभम जायसवाल के चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल के घर पहुंची। टीम पिछले तीन घंटे से लगातार पूछताछ कर रही है और पूरे वित्तीय लेनदेन तथा रिकॉर्ड से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।इससे पहले सोनभद्र पुलिस ने शुभम जायसवाल के पिता भोला जायसवाल को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। भोला जायसवाल से पूछताछ के बाद ही एसआईटी को कई अहम सुराग मिले।
जिसके आधार पर वाराणसी में सीए के आवास पर यह महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई।सूत्रों के अनुसार, SIT टीम कफ सिरप तस्करी से जुड़े संभावित वित्तीय नेटवर्क, लेनदेन, बिलिंग और खातों की जांच कर रही है। टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शुभम जायसवाल के कारोबार से जुड़े दस्तावेजों में कोई गड़बड़ी या हेरफेर तो नहीं किया गया। जांच एजेंसियों को संदेह है कि आरोपी की वित्तीय गतिविधियों में कई लोग शामिल हो सकते हैं।सोनभद्र पुलिस कोडिन सिरप तस्करी मामले में फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। वहीं मुख्य आरोपी बताया जा रहा शुभम जायसवाल अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है और उसके विदेश भागने की आशंका बनी हुई है।
Tags
Trending

