बस्ती जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के चयन में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया गया। वार्ड नंबर 4 अटल नगर के कई गरीब परिवारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच की मांग की। ज्ञापन कांग्रेस नगर पंचायत कमेटी बस्ती के अध्यक्ष यशराज केके के नेतृत्व में दिया गया।परिवारों ने आरोप लगाया कि पात्र होने के बावजूद अत्यंत गरीब, भूमिहीन और छप्परपोश परिवारों को जानबूझकर अपात्र घोषित कर दिया गया।
वहीं दूसरी ओर, जिन लोगों के पास पक्का मकान और पर्याप्त कृषि भूमि है, उन्हें पात्रता सूची में शामिल कर दिया गया।ज्ञापन में ग्राम खुटहन और बरवनिया के अर्जुन कुमार, निर्मला देवी, स्नेहलता, गायत्री देवी सहित कई परिवारों का उल्लेख है। सभी विधवा, गरीब और झोपड़ी में रहने वाले लोग हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था। उनका कहना है कि उनकी पत्रावलियों में गलत रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें सूची से बाहर कर दिया गया।ग्रामीणों का आरोप हैं कि यह निर्णय मनमाने ढंग से और पक्षपातपूर्ण तरीके से लिया गया। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच कर सही पात्रों को योजना का लाभ दिलाने की मांग की ।
Tags
Trending

