गोरखपुर के ओरियन मॉल में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां 5 वर्षीय बच्चा तीसरी मंजिल से करीब 35 फीट नीचे गिर गया, जिससे उसका हाथ और पैर टूट गए। घायल बच्चे को तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रोड स्थित सिटी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वहीं उसका इलाज चल रहा है।डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे का बांया हाथ और दायां पैर फ्रैक्चर पाया गया।
फिलहाल सिर में किसी तरह की गंभीर चोट नहीं मिली, जो राहत की बात है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा लगभग एक सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहेगा।घटना की पुलिस ने जांच की। पूछताछ में बच्चे के पिता ने बताया कि हादसा उनकी लापरवाही के कारण हुआ और वे किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहते। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि बच्चे के परिजन रील बना रहे थे, वहीं बच्चा किनारे पहुंच गया और हादसा हो गया।घटना के समय मॉल में मौजूद लोगों ने बताया कि आवाज सुनकर वहां अफरा-तफरी मच गई। मॉल प्रबंधन और सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत बच्चे को उठाकर बाहर लाया और अस्पताल पहुंचाने में मदद की।फिलहाल पुलिस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है, जबकि बच्चा अस्पताल में उपचाराधीन है।
Tags
Trending
