लाइसेंसी शराब की दुकानों पर भी पहुंची पुलिस, स्टॉक से लेकर बिल तक की जांच – नियम तोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई घोसी में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग ने बुधवार को संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान न सिर्फ गैरकानूनी शराब की तस्करी और भट्टियों पर दबिश दी गई, बल्कि पहली बार लाइसेंसी शराब दुकानों पर भी गहन जांच की गई। अधिकारियों ने दुकानों के स्टॉक, मूल्य सूची, बिलिंग सिस्टम और लाइसेंस से जुड़े सभी दस्तावेजों की पड़ताल की।
अभियान के दौरान टीम ने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कई दुकानों को नियमों के पालन की सख्त हिदायतें दी गईं। जिन दुकानों पर स्टॉक मेल नहीं खाता पाया गया या रेट लिस्ट नहीं लगी थी, उन्हें नोटिस जारी किया गया।अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश स्तर पर अवैध शराब रोकथाम अभियान चल रहा है, जिसके तहत ज़िले में कार्रवाई लगातार बढ़ाई जा रही है। अब लाइसेंसी दुकानों पर भी नियमित निरीक्षण होगा ताकि ओवर रेटिंग, मिलावट या अवैध बिक्री जैसी गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लग सके।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, अवैध शराब बिक्री या ओवररेट की शिकायत तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

